जितने मारो उतने ही निकल रहे सांप, खौफ के साए में रहने को मजबूर हुए ग्रामीण

रायबरेली: सरेली ब्लॉक इलाके का रामगांव मजरा काल्हीगांव इन दिनों खासा चर्चाओं में है। यहां शुक्रवार को घर से सांप निकले। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा इस सांप को मार दिया गया। सांप को मारने के बाद फिर से सांप निकल आए। यह सिलसिला अब थपने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसके चलते पूरा परिवार खौफ के साए में जी रहा है। लोग पूरा दिन और पूरी रात चारपाई पर बैठकर काट रहे हैं। इस मामले की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम की भी लापरवाही सामने आ रही है। शिकायत के बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुंच रही है।


घरवालों के अनुसार शुक्रवार को 2 सांप निकले थे और उन्हें लोगों के द्वारा मार दिया गया। इसके बाद फिर से सांप निकलते गए और उन्हें मारा जाता रहा। यह सिलसिला लगातार जारी है। कादिर अली के अनुसार शुक्रवार को भी वहां सांपों को मारने के बाद वह फिर से निकल आते हैं। बताया गया कि अभी तक 100 से अधिक सांप मारे जा चुके हैं. लोगों का कहना है कि यह सभी पानी के सांप हैं और किसी बांबी में बैठे हुए हैं। मौसम विपरीत होने के चलते यह बाहर निकल रहे हैं।

LIVE TV