एसजेम, मोदी सरकार आरबीआई से पटेल को हटाना चाहती है : चिदंबरम

नई दिल्ली| पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि रघुराम राजन की कहानी फिर से दोहराई जा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल को उनके पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं।

 पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम

चिदंबरम ने कहा कि आरएसएस से संबद्ध स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) चाहता है कि पटेल को उनके पद से हटा दिया जाए।

एएमयू में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, “स्वदेशी जागरण मंच उर्जित पटेल को इस पद से हटाना चाहता है। इसका मतलब है कि मोदी सरकार चाहती है कि वह चले जाएं। रघुराम राजन की कहानी दोहराई जा रही है।”

स्टेट ओलंपिक गेम की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम

एसजेएम ने कथित तौर पर जोर देकर कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अधिकारियों को संयम दिखाना चाहिए या इस्तीफा दे देना चाहिए।

LIVE TV