जनसभा को संबोधित करने पहुंचे शिवराज के बेटे कार्तिकेय, कांग्रेस के इतिहास पर उठाए सवाल

रिपोर्ट-धर्मेन्द्र राय

सीहोर मध्यप्रदेश। सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने युवा मोर्चा की युवा संकल्प रैली में हिस्सा लेकर युवाओं के बीच जज्बाती  भाषण दिया। उन्होंने अपने पिता सीएम  शिवराज सिंह चौहान के कार्यो को गिनवाया और पूरी ताकत लगाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में जिताने की अपील की।

कार्तिकेय

कार्तिकेय प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर भी गए और विधि विधान से पूजा अर्चना की। मध्य प्रदेश की राजनीति के नए युवराज कार्तिकेय बीजेपी के रंग में रंगे युवाओं के बीच पहुंचे। दरअसल सीहोर में युवा मोर्चा की युवा संकल्प रैली का आयोजन स्थानीय रविन्द्र भवन में हुआ।

आवासीय स्कूल से रवीन्द्र भवन तक बाईको पर सवार युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता बीजेपी के नारे लगाते हुए निकले। इस अवसर पर भोपाल से आए  मध्य प्रदेश की राजनीति के नए युवराज सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने अपने पिता के अंदाज में ही लोकलुभावना भषण देकर खूब तालियां बटोरी। उन्होंने क्षमा मांगकर अपना भाषण शुरू किया। आगे कहा कि मैं जानना मै कौन हूं क्या मेरी पहचान यही है की में शिवराज सिंह चौहान का बेटा हूं। मैं कोई नेता नहीं हूं, न कोई पद है, न ही कोई मार्गदर्शी हूं, न ही मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं।

यह भी पढ़े:किसानों की लगी लॉटरी, कुमारस्वामी माफ करेंगे 10,000 करोड़ रूपये का कर्ज

मैं स्वत्रंत भारत का एक युवा नागरिक हूं। भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्त्ता हूं। मैं वह युवा हूं जो अपने से पहले देश की चिंता करता हूं। एक ही चाहत है की मेरा देश दुनिया में सर्वप्रथम हो। उन्होंने एक कविता भी पढ़ी की ‘अंधेरा चाहे कितना ही घना हो रौशनी को दबा नहीं सकता’ ‘असत्य चाहे कितना ही बलबान हो सत्य को दबा नहीं सकता’।

कार्तिकेय ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज देश की राजनीति झूठ और भ्रम पर आधारित हो गई है। एक जुट होने वाले दल को मेरी चेतावनी है की हम भारतीय जनता के कार्यकर्त्ता उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। कार्तिकेय ने कहा की 50 साल से कांग्रेस ने शासन किया। अगर यह सक्रीय होते तो अपना प्रदेश ना जाने कहा से कहा होता।

यह भी पढ़े:अपने ही सवालों में घिर गये राहुल गांधी, भाजपा ने भुना लिया मौका

कार्तिकेय ने कहा की मेरे प्रदेश के सीएम किसान पुत्र है। लेकिन मेरे पिता की सीख है की बेटा कभी किसी के बारे में बुरा मत बोलो। कार्तिकेय ने अजय सिंह और उनकी मां के विवाद पर चुटकी ली कि कैसे कांग्रेस के नेता है जो अपनी मां को घर से बाहर निकाल देते हैं। कार्तिकेय ने कहा कि हमारे प्रदेश के हितग्राहियों को नहीं मालूम कि किस योजना के हितग्राही है। आज के दिन 1975 में देश में आपातकाल लागू हुआ। इंदिरा जी ने कई बीजेपी के नेताओं को जेल भेजा। उनमे 16 साल के मेरे पिता शिवराज सिंह चौहान भी थें।

 

 

 

LIVE TV