मुहर्रम के मौके पर शिया समुदाय ने निकाला “शब ए आशूरा” का जुलूस

 रिपोर्ट- अर्सलान समदी

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में शिया समुदाय द्वारा नवी मुहर्रम को “शब ए आशूरा” का जुलूस निकाला गया। जुलूस से पहले मौलाना कलबे जव्वाद ने बजाज़े स्थित नाज़िम साहब के इमामबाड़े में मजलिस पढ़ी जिसमे अकीदतमंद रोते नज़र आये। मजलिस खत्म होने के बाद शिया समुदाय ने “शब ए आशूरा” का जुलूस निकाला जिसमें या अली मौला हैदर मौला के नारे बुलन्द हुए।

जुलूस

जुलूस बजाज़े से निकलकर नक्खास, टूरियागंज और मंसूरनगर होते हुए दरगाह हज़रत अब्बास पर समाप्त हुआ, जिसमें शिया समुदाय के लोगो ने सीनाज़नी के साथ- साथ जंज़ीरों का मातम किया और कमाखानी भी की। सड़क के दोनों ओर मौजूद औरते जुलूस को देख रोने लगी और इमाम हुस्सैन की शहादत में उनके आँसू रुक न सके।

यह भी पढ़े: कुंभ की तैयारी पर महंथो ने की चर्चा, अखाड़ा परिषद सरकार के काम से नहीं है खुश

जुलूस रात 10.30 बजे मजलिस बाद शुरू हुआ जिसमें लोग पैदल चलते हुए मातम करते रहे और अंत में जुलूस 2 बजे जा कर दरगाह में समाप्त हुआ। इस मौके पर इलाकों की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन के आला अधिकारी और पुलिस भी भारी तादाद में मौजूद रही। जुलूस के साथ-साथ ड्रोन कैमरा उड़ता रहा जो ऊँचाई से नज़र बनाए हुए था इसके साथ ही जुलूस के रास्तो पर पड़ने वाले हर घर पर पुलिस बल छत से निगह बनाये हुए था।

LIVE TV