शशांक खेतान की फिल्म धड़क ने की सैराट से दो गुनी कमाई, करण ने कहा सर्वश्रेष्ठ फिल्म

मुंबई. फिल्म ‘धड़क’ की सफलता से खुश निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने गुरुवार को फिल्म निर्देशक शशांक खेतान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उनकी अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। करण जौहर ने यह बात ईशान खट्टर, जाह्न्वी कपूर के साथ ‘धड़क’ फिल्म की सफलता पार्टी में कही।

sairat

करण ने ‘धड़क’ देखने के बाद कहा कि जब शशांक ने मुझसे कहा कि वह मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक बनाना चाहते हैं तो मैं थोड़ा डर गया, क्योंकि इस फिल्म का अपना अस्तित्व है।

फिल्म निर्माता (नागराज मंजुले) की पकड़ में सक्षम होने वाले स्वर की तरह कैप्चर करना बहुत मुश्किल था लेकिन शशांक को पूरा विश्वास था इसलिए हमने फिल्म बनाने का निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें:-बोरिंग है ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ की कहानी, मिले 2 स्टार

फिल्म ‘धड़क’ की भारत में कुल कमाई 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने एक हफ्ते में तकरीबन 51 करोड़ 51 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया है.

मार्केटिंग और प्रोडक्शन की लागत जोड़ कर फिल्म का कुल बजट तकरीबन 70 करोड़ रुपये है. इस आंकड़े को छूने के लिए फिल्म को अभी और लंबा चलना होगा. हालांकि अच्छी बात यह है कि आने वाले वक्त में अभी कोई ऐसी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है जिससे धड़क का बिजनेस प्रभावित हो.

सैराट ने लागत से 6 गुना ज्यादा कमाई की थी. सैराट महज 4 करोड़ की लागत में बनी थी और इसने 7 दिन के भीतर 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी.

वहीं धड़क का कुल बजट 70 करोड़ रुपये होने के बावजूद इसने एक 7 दिन में लागत तक नहीं निकाली है. इस तरह देखा जाए तो धड़क अभी सैराट के मुकाबले काफी पीछे है.

LIVE TV