नेक्स्ट एजुकेशन ने शेरोन इंटरनेशनल स्कूल से की साझेदारी

ग्रेटर नोएडा।  नेक्स्ट एजुकेशन और शेरोन इंटरनेशनल स्कूल ने विश्वस्तरीय मानकों को पूरा करते हुए एक नया स्कूल शुरू करने के लिए भागीदारी की घोषणा की है। इस भागीदारी के तहत शेरोन स्कूल के छात्रों को डिजिटल टेक्नोलॉजी से सुसज्जित आधुनिकतम पाठ्यक्रम आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा और स्कूल सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

नेक्स्ट एजुकेशन

नेक्स्ट एजुकेशन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि देश के शहरों और महानगरों में जिस तरह 21वीं सदी के पाठ्यक्रम की मांग बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए नेक्स्ट एजुकेशन अधिक से अधिक स्कूलों के साथ सहयोग करने का इरादा रखता है।

खासकर छोटे और मझोले शहरों में प्रगतिशील स्कूलों की स्थापना में सहायता करने के लिए कंपनी ने ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और कानपुर क्षेत्रों में संभावनाओं का लाभ उठाने के अपने प्रयासों को दोगुनी गति दे दी है।

कंपनी के सहसंस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्यास देव रल्हन ने कहा, “बुनियादी ढांचे, सरकारी नीतियों के अनुपालन, रखरखाव, जैसी परिचालन चुनौतियों की वजह से शैक्षिक गुणवत्ता के कारण समझौता होता है। शेरोन इंटरनेशनल स्कूल में हम सभी अकादमिक जिम्मेदारियों का ख्याल रखेंगे और छात्रों की क्रिएटिविटी और इनोवेशन पर इसका बहुत अच्छा असर पड़ेगा।”

स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुषमा मलिक ने कहा, “शिक्षा को समर्पित शेरोन इंटरनेशनल स्कूल ने नेक्स्ट एजुकेशन के साथ साझेदारी कर छात्रों के लिए गुणवत्तायुक्त प्रौद्योगिकी-आधारित शिक्षा उपलब्ध कराने की योजना बनाई है।”

LIVE TV