Share Market Latest Update: शेयर बाजार में हुई बढ़ोतरी सेंसेंक्स और निफ्टी ने भी मारी छलांग

आज महीने के पहले ही दिन सोमवार को शेयर बाजार में बढ़त के साथ सवेरा हुआ।सुबह 10:38 बजे सेंसेक्स 910.50 अंक उछलकर 50,010.49 और निफ्टी 255 अंक बढ़कर 14,784.50 के स्तर पर पहुँच गया। सुबह 9.16 बजे सेंसेक्स करीब 500 अंकों के रफ्तार के साथ 49,594.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

जबकि, निफ्टी भी हरे निशान पर खुला और बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। शेयर बाजारों में पिछले कारोबार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली। इस वजह से सेंसेक्स 1,939 अंक टूट गया और निफ्टी भी 14,500 अंक के स्तर के नीचे आ गया था।

BSE 30 शेयरों पर आधारित इंडेक्स है और सभी 30 प्रमुख कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंधे हुए है। सेंसेक्स 1,939.32 अंक टूटकर 49,099.99 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 568.20 अंक टूटकर 14,529.15 अंक के स्तर पर बंद हो गया।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 917.24 अंक की गिरावट के साथ 50122.07 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 267.80 अंक टूटकर 14829.60 के स्तर पर खुला था। 

LIVE TV