Share Market: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ

दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 209.36 अंकों की बढ़त यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 52,653.07 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 69.05 अंकों की बढ़त यानि 0.44 फीसदी के उछाल के साथ 15,778.45 के स्तर पर बंद हुआ।  पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 164.26 अंक या 0.30 फीसदी के नुकसान में रहा। 

This image has an empty alt attribute; its file name is हरे-निशान-के-साथ-बंद-हुआ-शेयर-बाजार-660x330-2.jpg

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एसबीआई, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बजाज फिनसर्व और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मारुति, पावर ग्रिड, बजाज ऑटो, आईटीसी और कोल इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 76,640.54 करोड़ रुपये घटा। एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आजफार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक और एफएमसीजी गिरावट पर बंद हुए। वहीं मेटल, आईट, पीएसयू बैंक, मीडिया, बैंक, फाइनेंस सर्विस और रियल्टी बढ़त पर बंद हुए।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 224.86 अंक (0.43 फीसदी) ऊपर 52668.57 के स्तर पर खुला। निफ्टी 70.60 अंकों (0.45 फीसदी) की बढ़त के साथ 15780 के स्तर पर खुला था।

LIVE TV