SBI के ग्राहकों के लिये मुसीबत, एक और सर्विस होगी बंद, तुरंत जान लें

दरअसल, रिजर्व बैंक के निर्देश को फॉलो करते हुए बैंक अगले साल यानी 1 जनवरी 2019 से नॉन-CTS चेक क्लियर नहीं करेंगे. इस संबंध में SBI ने 12 दिसंबर डेडलाइन तय की है. यानी SBI 12 दिसंबर से ही नॉन-CTS चेक स्वीकार नहीं करेगा. 12 दिसंबर के बाद से SBI केवल CTS चेक्स ही क्लियर करेगा.

sb

वहीं अन्य बैंक 1 जनवरी 2019 से ऐसा करेंगे. RBI ने यह निर्देश तीन महीने पहले दिया था. इस फैसले को लेकर SBI ने अपने कस्टमर्स को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है. मैसेज में ग्राहकों से चेक बुक सरेंडर करने और नई चेक बुक जारी करने के लिए अपील की गई है.

मेड्रिड में कोपा लिबर्टाडोरेस का फाइनल प्रशंसकों के साथ धोखा : मार्सेलो

यानी सब कुछ ऑनलाइन हो जाता है. इससे फिजिकल चेक्स को मैनेज करने, उन्हें एक जगह से दूसरी जगह भेजने का झंझट खत्म हो जाता है. साथ ही इस पर आने वाले खर्च और चेक क्लियरेंस में लगने वाले टाइम की भी बचत होती है.
लिहाजा क्लियरेंस में वक्त भी ज्यादा लगता है. RBI बैंकों को पहले ही यह निर्देश भी दे चुका है कि वे केवल CTS-2010 स्टैंडर्ड चेक वाली चेकबुक्स ही इश्यू करेंगे
LIVE TV