SBI का घर खरीदने वाले लोगों को तोहफा

एजेन्सी/downloadमुंबई

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से नए आवास कर्ज पर ब्याज अब 10 आधार अंक सस्ता हो जाएगा, क्योंकि बैंक ने कोष की सीमांत लागत के आधार पर ब्याज दरों में संशोधन किया है। नई प्रणाली शुक्रवार से लागू हो जाएगी। 

कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) के तहत एसबीआई की बेंचमार्क दर 8.85 फीसदी (एक दिन के लिए) से 9.35 फीसदी (तीन साल के लिए) के दायरे में होगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति के संचरण में सुधार के लिए नई नीति लागू करने का सुझाव दिया है। इसके तहत बैंकों को एक बेंचमार्क दर के बजाय कम से कम पांच बेंचमार्क दरों की घोषणा करनी होगी जो विभिन्न अवधि के हिसाब से अलग-अलग होंगी।

LIVE TV