Sawan 2021 : कब है श्रावण मास की शिवरात्रि ? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

सावन माह 25 जुलाई से शुरू हो चुका है। यह महीना भगवान शिव को समर्पित है। सावन के इस पावन महीने में भगवान के शिव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसा माना जाता है कि सावन में भगवान शिव की विधिवत पूजा-उपासना करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। इस महीने में मासिक शिवरात्रि भी मनाई जाती है। हिंदू पंचाग के अनुसार हर महीने कृष्ण पक्ष के 14वें दिन को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। आइए जानते हैं सावन में पड़ने वाली शिवरात्रि का महत्व और इसका शुभ मुहूर्त….

Fit for Change - Training the Shiva Muscle - Business Coaching Academy -  Business Coaching Academy - Fit for Change - Training the Shiva Muscle

साल में 12 शिवरात्रि आती हैं। लेकिन इन 12 शिवरात्रि में से 2 शिवरात्रि का सबसे अधिक महत्व है। फाल्गुल मास में पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहते हैं और सावन मास में पड़ने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस बार सावन शिवरात्रि 7 अगस्त दिन शनिवार को मनाई जाएगी।

Astroturf | The call of Lord Shiva

इस दिन भगवान शिव के शिव परिवार की पूजा की जाती है। व्रत, मंत्रजाप तथा रात्रि जागरण का विशेष महत्व है। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव के साथ मां गौरी की पूजा करने से वैवाहिक जीवन की सभी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।

Devotees should not rub Shivalingam at Ujjain Mahakal temple says SC -  महाकाल मंदिर में भक्तों के शिवलिंग मलने पर रोक, पर सीमित मात्रा में अर्पित  कर सकेंगे शुद्ध दूध- SC का

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त-

सावन मास की चतुर्दशी तिथि 6 अगस्त 2021 को शाम 6 बजकर 28 मिनट से शुरू होकर 7 अगस्त 2021 की शाम 7 बजकर 11 पर समाप्त होगी। यानी उदय तिथि के अनुसार, 7 अगस्त की सुबह के समय शिवरात्रि तिथि आरंभ होगी।

पूजा विधि-

सावन शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल और दूध से अभिषेक जरूर करें। इसके अलावा, आटे के 11 शिवलिंग बनाकर हर एक शिवलिंग का 108 बार अभिषेक करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से संतान प्राप्ति की समस्याएं दूर होती है। साथ ही इस दिन किसी भी निर्धन व्यक्ति या कन्याओं को दूध दान करें। ऐसा करने से मानसिक तनाव दूर होगा साथ ही कुंडली का चंद्रमा शुभ फल देने लग जाएगा।

LIVE TV