Sawan 2019- अगर करना है भगवान शिव को प्रसन्न, तो सावन में बिलकुल न करें ये काम

सावन का महीना शुरू होते ही हर तरफ भगवान् शिव के भक्तों की धूम है. हर कोई शिव की भक्ति में लीन दिखाई दे रहा है. वैसे तो शिव को बहुत ही शांत और जल्द प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है लेकिन जब उनको गुस्सा आता है तो वो समस्त श्रष्टि का नाश भी करने का दम रखते हैं.

Sawan Festival 2019,

इसलिए सावन के महीने को हिन्दुओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना गाया है. कहते हैं कि इस महीने शिव की  आराधना करने से सभी मनोकामना पूरी हो जाती हैं और व्यक्ति जीवन मरण के चक्कर से मुक्त हो जाता है.

आज हम आपसे बात करने जा रहे हैं कि कौन कौन से ऐसे काम हैं जो सावन के महीने में भूलकर भी हमें नहीं करने चाहिए-

1. कहा जाता है कि सावन मास में हरी पत्तेदार सब्जियां नहीं खानी चाहिए क्योंकि इस माह में इन सब्जियों में पित्त बढ़ाने वाले तत्व की मात्रा ज्यादा होती है.

2. कहा जाता है कि सानव मास में दूध भी नहीं पीना चाहिए क्योंकि इन दिनों ये भी पित्त को बढ़ाने का काम करती है.

3. सावन मास में सात्विक भोजन करना चाहिए.

5. इन दिनों किसी गाय या सांड को मारकर न भगाएं बल्कि उन्हें खाना खिलाएं

फिर झूठे साबित हुए पाक के दावे, आतंकी हाफिज सईद को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा

6. कहा जाता है कभी भी शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए

7. शास्त्रों में बैंगन को अशुद्ध माना गया है. ऐसे में सावन में बैंगन नहीं खाना चाहिए.

8. भगवान शंकर को कदंब,कठूमर,केवड़ा, शिरीष,कोष्ठ, कैथ,गाजर,कुनदऔर केतकी के फूल भूलकर भी न चढ़ाएं.

LIVE TV