सैटिन क्रेडिटकेयर ने बांटा 200 करोड़ रुपये का कर्ज

नई दिल्ली| देश की प्रमुख माइक्रोफाइनेंस कंपनी सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड ने इंडसइंड बैंक की साझेदारी में ‘बैंक करेस्पोंडेंट’ (बीसी) मॉडल के तहत जरूरतमंद किसानों और छोटे कारोबारियों को करीब 200 करोड़ रुपये का कर्ज मुहैया करवाया है। कंपनी ने बताया कि इस मॉडल को बहरहाल बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में लागू किया गया है लेकिन निकट भविष्य में इसका विस्तार देश के अन्य हिस्सों में भी किया जाएगा।
सैटिन क्रेडिटकेयर ने बांटा 200 करोड़ रुपये का कर्ज
सैटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमिटेड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एच. पी. सिंह ने कहा, “हमारी रणनीति गैर-जमानती एवं जमानती ऋण के मध्य उचित संतुलन स्थापित करने एवं पोर्टफोलियो की गुणवत्ता में वृद्धि करने की है। इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी इस उद्देश्य को पूरा करने की ओर महत्वपूर्ण कदम है। हमने एमएसएमई और हाउसिंग फाइनेंस में भी मजबूत शुरुआत की है और इन क्षेत्रों में काफी वृद्धि की उम्मीद है।”

यह भी पढ़ें: अब UP में बनेंगे चार मुख्यमंत्री! लेकिन ऐसा होगा कैसे? यह भी जानें…

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सैटिन का नेटवर्क देश के 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। साल के अंत तक कर्नाटक में भी विस्तार करने की कंपनी की योजना है।

LIVE TV