रोजी-रोटी को लेकर बोलीं सरोज खान, कहा- रेप के बाद मिलता है काम

मुंबईः बॉलीवुड में कास्टिंग काउच के बारे कई बार एक्ट्रेस ने खुलकर अपनी बात कही है. अब कास्टिंग काउच को लेकर कोरियोग्राफर सरोज खान ने हैरान करने वाला बयान दिया है. इस मामले के तूल पकड़ने पर सरोज ने इस बयान पर माफी मांग ली है.

सरोज खान

सरोज अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. पिछले दिनों उनके कोरियोग्राफ किए गाने ‘एक दो तीन’ को रिक्रिएट किया गया. इस बात से सरोज खान काफी नाराज हो गई थीं.

एक इंटरव्यू में सरोज ने कास्टिंग काउच को लेकर बात की. सरोज ने कहा कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है. ये सब पुराने समय से होता चला आ रहा है. हर लड़की के ऊपर कोई ना कोई हाथ साफ करने की कोशिश करता है.

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड के साथ साउथ इंडस्ट्री में बजता है इन खूबसूरत एक्ट्रेस का डंका

इसके बाद सरोज ने कहा, ‘सरकार के लोग भी करते हैं फिर आप लोग इंडस्ट्री के पीछे क्यों पड़े रहते हो. फिल्म जगत कम से कम रोटी तो देता है. रेप करके छोड़ तो नहीं देता. ये सब लड़की के ऊपर होता है कि वो क्या चाहती है. अगर वो किसी के हाथ नहीं आना चाहती तो ना आए. अगर तुम्हारे पास आर्ट है तो क्यों अपने आप को बेचोगे. फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ मत कहना. वो हमारी माई-बाप है.’

सोशल मीडिया पर भी सरोज के बयान की विरोध हो रहा है. श्रुति सेठ ने कास्टिंग काउच पर बात रखने के लिए सरोज की भाषा का विरोध किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘उनका इरादा सही है, लेकिन उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया.

LIVE TV