Sarkari Naukri: पुलिस विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

नई दिल्ली: जो यूवा बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे है उनके लिए सुनेहरा मौका है । देश में कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर पुलिस विभाग में नौकरियों की भरमाल है। जो युवा अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके है और पुलिस विभाग में नौकरी करने की चाहता रखता है उसके लिए बेहद की अच्छी खबर है। पुलिस की इस नौकरी में आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी है सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही पुलिस विभाग में नौकरी मिल सकती है।

कोलकाता पुलिस ने टेक्नीशियन, नर्स, फार्मासिस्ट, मेडिकल ऑफिसर और अन्य कई पदों के लिए भर्ती निकाली है। जो यूवा पुलिस विभाग में नौकरी करने की चाहत रखते है वह अपनी योगयता के हिसाब से इन पदों पर आवेदन कर सकते है आवेदन करने की आखरी तारीख 4 नंवबर है।

आवेदन कैसे करे…..

संस्था का नाम– कोलकाता पुलिस

पद का नाम– नर्स, फार्मासिस्ट, मेडिकल, टेक्नीशियन, ऑफिसर समेत कई पद

खाली पदों की संख्या– 35

उम्मीदवार इन खाली पदों पर आवेदन कर सकता है..

एम ओ जनरल ड्यूटी-M.O. -05

सिस्टर-इन-चार्ज [Gr.-I(ii)]-08

नर्स Gr.-10

फिजियोथेरेपिस्ट-02

फार्मासिस्ट -02

एक्स-रे टेक्नीशियन-X-Ray Technician-01
एम ओ स्पेशलिस्ट-M.O.-04

लैब टेक्नीशियन (पैथोलॉजी)-Lab. Technician(Pathology)-02

ई.सी.जी टेक-E.C.G Tech-01

इन पदों पर सैलरी- पदों के हिसाब से। 18,000-50,000 रुपये प्रति महीने

खाली पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, बीएस.सी नर्सिंग (BSc(Nursing), जीएनएम (GNM), एमबीबीएस (MBBS) पोस्ट ग्रेजुएट (Post Graduate) होना जरूरी।

खीली पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख– 04 नवंबर 2020

आवेदन फीस– उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

LIVE TV