सैमसंग का ट्रिपल कैमरा फोन आज होगा लांच, जानें क्या हैं खूबियाँ

नई दिल्ली| सैमसंग आज भारत में अपना तीन रियर कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन लांच करेगा। इससे पहले सैमसंग ने तीन रियर कैमरे वाले सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 को पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया में लांच किया था। सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 की खासियतों की बात करें तो इसमें 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और डॉल्बी एटम ऑडियो भी मिलेगा। साथ ही इस फोन के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 के अलावा सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्लस और गैलेक्सी जे6 प्लस भी आज भारत में लांच होंगे। बता दें कि इनमें से गैलेक्सी जे6 प्लस और ए7 2018 के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

सैमसंग का ट्रिपल कैमरा फोन आज होगा लांच, जानें क्या हैं खूबियाँ

सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी ए7 2018 में डुअल सिम, एंड्रॉयड ओरियो 8.0 और 6 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसके अलावा फोन में ऑक्टकोर 2.2GHz वाला प्रोसेसर है, हालांकि कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है। गैलेक्सी ए7 2018 में 4 जीबी/6 जीबी रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज है जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः BHU में डॉक्टरों और तीमारदारों के बीच हुए हाथापाई का मामला पकड़ रहा तूल

इस फोन में डुअल तीन रियर कैमरे हैं जिनमें एक लेंस 24 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, ANT+, एनएफसी, सैमसंग पे, जीपीएस और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। कंपनी ने फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

सैमसंग गैलेक्सी जे4 प्लस की स्पेसिफिकेशन
Galaxy J4+ में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 है और इस फोन में 6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 720×1480 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इसके अलावा इस फोन में 1.4GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज है। फोन में गैलेक्सी जे4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है।

LIVE TV