SAMSUNG की इस तकनीक से बाइक चलाते हुए दीजिए E-MAIL का जवाब

एजेंसी/l_Untitled-1460368211अगर आप बाइक चला रहे हैं और चलते-चलते किसी ईमेल या मैसेज का जवाब देना चाहते हैं तो अब यह आपके लिए संभव हो सकेगा। यह संभव हो सकेगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली विश्व की प्रमुख कंपनियों में से एक सैमसंग की पहल से।

दरअसल, सैमसंग बाइक राइडर्स के लिए एक नई तकनीक के साथ सामने आई है। कंपनी ने हाल ही स्पेशल बाइक मोड फीचर के साथ सैमसंग गैलक्सी जे3 लॉन्च किया है।

इस Samsung Smart Wind Shield के जरिए बाइकर्स के लिए एक नई तकनीक लेकर आ रही है जो उनकी राइडिंग को सुरक्षित और आसान बनाएगी। सैमसंग ने अपनी इस स्मार्ट विंड शील्ड की झलक भी दिखाई है।इस सैमसंग विंडशील्ड के जरिए मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने के लिए बाइकर्स को एक एप इंस्टॉल करना होगा। यह एप हैंडसेट को विंडशील्ड से कनेक्ट करेगा। इसे बाइकर्स के लिए खास Safety प्रोडक्ट के रूप में माना जा रहा है।

सैमसंग की इस विंड शील्ड को बाइक डैशबोर्ड यानी हेडलाइट के ऊपर लगाया जाएगा जहां पर इसके जरिए बाइकर्स देख सकेंगे कि उन्हें कौन फोन कर रहा है और चाहें तो उसका जवाब दें या न दें।

इस डिवाइस के जरिए बाइकर्स बाइक चलाते हुए ही एसएमएस और ई-मेल्स भी चेक कर सकेंगे।

LIVE TV