24 सालों बाद सपा ने इस सीट पर फहराया जीत का परचम, पूर्व मंत्री ने कहा अब मौजूदा सरकार की उलटी गिनती शुरु हो चुकी

24 सालों के लंबे अंतराल के बाद आखिरकार यूपी विधान परिषद सदस्य चुनाव में इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक सीट पर समाजवादी पार्टी का कब्जा हो गया है। यह सीट तकरीबन दो दशकों से बीजेपी के प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा के पास थी। हालांकि इस बार इस सीट पर सपा प्रत्याशी मान सिंह यादव ने जीत दर्ज करने में सफलता पाई है। मान सिंह यादव ने बीजेपी प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा को 4333 वोट के अंतराल से हरा दिया है।

आपको बता दें कि 3 दिसंबर को शुरु हुई मतगणना की प्रक्रिया 4 दिसंबर की रात तकरीबन 11 बजे के आसपास समाप्त हुई। इस दौरान काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मतगणना के पहले राउंड से ही सपा प्रत्याशी ने अपनी बढ़त बनाई। हालांकि दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे राउंड की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी यज्ञदत्त शर्मा ने शानदार वापसी करते हुए 1000 से भी अधिक वोट की बढ़त को खत्म किया। लेकिन एक बार फिर छठे, सातवें और आठवें राउंड में सपा प्रत्याशी ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया। अंतिम राउंड की मतगणना के बाद प्रत्याशी मान सिंह यादव को विजयी घोषित किया गया।

सपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा ने कहा कि इलाहाबाद अपने आप में बड़ा सेंटर है। इस बार वहां वोटर ने अपने वोट के जरिए इस बात का मैसेज दिया है कि उनके लिए रोजगार, काम और इकोनॉमी के मुद्दे अहम है। पढ़ा लिखे समाज जब इन मुद्दों पर सरकार के खिलाफ वोट करना शुरु कर दें तो सरकार को समझ जाना चाहिए की उनकी उलटी गिनती शुरु हो चुकी है। जनता ने लगातार बीजेपी को इस सोच में समर्थन दिया था कि यह कुछ करेंगे लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि यह लोग सिर्फ हेडलाइन बनाना जानते हैं। जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और बड़े बदलाव का मैसेज दिया है।

LIVE TV