पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व बसपा सांसद समेत भारी संख्या में नेताओं ने ली समाजवादी पार्टी की सदस्यता

राजधानी में मंगलवार को भारी संख्या में कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अखिलेश यादव ने मौजूदा भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यूपी में लगातार कोरोना के टेस्ट में कोताही सामने आ रही है। इसी के साथ किसानों को लेकर भी उन्होंने मौजूदा सरकार के दावों की पोल खोली।

मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी और बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अंबेडकर नगर त्रिभुवन दत्त समेत भारी संख्या में लोगों ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में कानपुर देहात के कैप्टन इंद्रपाल सिंह पाल, वर्तमान में विधायक असलम चौधरी की पत्नी चौधरी नसीम बेगम, आसिफ खान बब्बू पूर्व विधायक सहाबाद हरदोई , जिला पंचायत अध्यक्ष महाराजगंज प्रभु दयाल चौहान, सलीम अख्तर पूर्व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी सिंकदराबाद बुलंदशहर, मुरादाबाद के रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी वी के सैनी, नसरीन बानो नगर पालिका अध्यक्ष साहाबाद हरदोई, कमलेश पाठक पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरपालपुर आदि प्रमुख लोगों का नाम शामिल था।

कोरोना को लेकर कम टेस्ट और कम केस सरकार की नीति : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। लेकिन यूपी की सरकार का यही निर्णय है कि जितने कम टेस्ट होंगे उतनी ही कम बीमारी सामने आएगी। जब से हम लोग कोविड से लड़ रहे हैं तब से कहा जा रहा है टेस्ट ज्यादा हो, लेकिन सरकार और उसके लोग न ही बीमारी से लड़ रहे हैं और न ही जो लोग अस्पताल जा रहे उन्हें इलाज दे रहे हैं। आलम यह है कि बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है। इसी के चलते कैबिनेट मंत्री, अधिकारियों और भारी संख्या में आम लोगों की जान गयी है। अगर हमें इस बीमारी के साथ रहना है तो अस्पताल में इंतजाम अच्छे क्यों नहीं हैं।

किसानों से लूट जारी : अखिलेश यादव
कोविड से परेशानी के बीच हमारे किसानों से लूट हो रही है। भाजपा ने कहा था किसानों की आय दोगुनी होगी। आज धान की लूट हो रही है। किसान की पैदावार की लूट हो रही है। एक सरकार जिसने दो बार भूमिपूजन किया और 4 लाख करोड़ की इंवेस्टमेंट की बात कही वह आज कहां है और जमीन पर कितना दिख रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार झूठी है और लगातार इस सरकार को हटाने की हमारी लड़ाई में लोग हमारे साथ जुड़ रहे हैं।

LIVE TV