सबरीमाला मंदिर में लगती है भक्तों की भीड़, चल रहा विष्णु महोत्सव

केरल के सबरीमाला मंदिर में हर समय भक्तों और टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. लेकिन इन दिनों इस मंदिर में विष्णु महोत्सव चल रहा है, जिसे मंडला पूजा भी कहा जाता है. ये पूजा 10 से 17 अप्रैल तक होती है, इसे ‘विष्णु महोत्सव’ कहते हैं. मंडला पूजा का बड़े विधि विधान से आयोजन किया जाता है. इसके नियम बहुत कठिन हैं, जिनका सावधानी से पालन किया जाता हैं.

सबरीमाला मंदिर

यह मंदिर केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 175 किलोमीटर दूर पहाड़ियों पर स्थित है. यह मंदिर चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इस मंदिर तक पहुंचने के लिए 18 सीढ़ियों को पार करना पड़ता है, जिनके अलग-अलग अर्थ भी बताए गए हैं.

पहली पांच सीढ़ियों को मनुष्य की पांच इन्द्रियों से जोड़ा जाता है. इसके बाद वाली 8 सीढ़ियों को मानवीय भावनाओं से जोड़ा जाता है. अगली तीन सीढ़ियों को मानवीय गुण और आखिर दो सीढ़ियों को ज्ञान और अज्ञान का प्रतीक माना जाता है.

इस मंदिर तक पहुंचने के लिए पांच किलोमीटर दूर पंपा तक कोई गाड़ी लाने का रास्ता नहीं हैं. इसी वजह से पांच किलोमीटर पहले ही उतर कर यहां तक आने के लिए पैदल यात्रा की जाती है. रेल से आने वाले यात्रियों के लिए कोट्टयम या चेंगन्नूर रेलवे स्टेशन पास में है. यहां से पंपा तक गाड़ियों से सफर किया जा सकता है. पंपा से पैदल जंगल के रास्ते पहाड़ियों पर चढ़कर सबरीमाला मंदिर में अय्यप्पा के दर्शन प्राप्त होते हैं. यहां से सबसे नजदीकी एयरपोर्ट तिरुअनंतपुरम है.

 

LIVE TV