अपने दावे में फेल हो गया गैलेक्सी S7 एक्टिव

S7 एक्टिवमोबाइल जगत में एक ख़ास पहचान बना चुकी सैमसंग मोबाइल कंपनी ने हाल ही में S7 एक्टिव का वाटर रेजिस्टेंस मोबाइल लांच किया था। इस मोबाइल पर कंपनी दावा कर रही थी कि अगर पानी के 5 फीट की गहराई में भी  इस फोन को आधे घंटे के लिए रख दिया जाए तो  भी इस मोबाइल पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।लेकिन अब इस मोबाइल को लेकर कंपनी के दावे बिखरते हुए नज़र आ रहे हैं।

S7 एक्टिव पर क्लेम

दरअसल कंपनी ने मार्केट में सैमसंग S7 एक्टिव और S7 एज  स्मार्टफोन लांच किए थे।इन दोनों मोबाइल में से सैमसंग S7 एक्टिव को लेकर कंपनी अपने दावे पर खरी नहीं उतर पायी है। इस मोबाइल पर कस्टमर ने जांच की थी जिसके बाद कंपनी का बड़ा फ़ॉल्ट सामने आया है।

इलेक्ट्रानिक टेस्टिंग की कंज्यूमर रिपोर्ट डायरेक्टर मरिया रेरेसिच के मुताबिक़ कस्टमर के द्वारा किया गया S7 पर क्लेम सही निकला। उनका कहना है कि वह खुद यह देखकर काफी हैरान हैं कि गैलेक्सी S7 मोबाइल अपने दावे पर खरा नहीं उतर पाया।

इसी मामले में सैमसंग का कहना है कि हो सकता है कि कुछ डिवाइस डिफेक्टिव रह गये हों  और उन्हें वाटर टाईट करने में भी चूक हो गयी हो।

वहीं कस्टमर रिपोर्ट के मुताबिक़ S7 के आधे घंटे पानी में डूबे रहने के बाद इस स्मार्टफोन के स्क्रीन ग्रीन हो गयी। स्क्रीन के सभी कलर और फंक्शन सही से काम नहीं कर रहे थे। कैमरा लेंस पर पानी की बूंदे साफ़ दिखाई दे रही थीं।

इसकी पुष्टि के लिए इस स्मार्टफोन का दूसरा मॉडल टेस्ट किया गया और यकीनन वो भी अपने दावे पर खरा नहीं उतर पाया।

LIVE TV