Russian Coronavirus Update: रुस में जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटों में 16 हजार नए मामलों के साथ 14 लाख पहुंचा आंकड़ा

रूस में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। रूस में लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। बतादें कि रुस ने अपनी कोरोना की पहली लहर पार कर ली है वहीं कोरोना की दूसरी लहर चालू होते ही असर दिखने लगा है। यदि बात करें रूस की एक कोरोना रिपोर्ट की तो बीते 24 घंटों में कुल 16,526 मामले सामने आ चुके हैं इसके साथ ही रूस में कोरोना के कुल मामले 14 लाख 96 हजार 250 मामले दर्ज किये जा चुके हैं।

कोरोना के सर्वाधिक मामलों की बात करें तो इस सूची में सबसे पहले नाम मॉस्को का दर्ज है जहां 4,456 नए मामले सामने आए वही सेंट पीटर्सबर्ग का नाम इस सूची में दूसरे नंबर पर है जहां कुल 713 नए मामले आए। सभी देश अपने तरीके से कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। जब तक कोई वैक्सीन नही आ जाती हमें बेहद सतर्क रहना होगा। हमें कोरोना से बचने के लिए सभी नियम पता होने चाहिए।

यदि बात करें कोरोना वायरस रिस्पांस सेंटर के द्वारा बताई जानकारी की तो रूस में बीते 24 घंटों में कुल 16,526 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। उपर्युक्त आंकड़ों में से सिर्फ 4,255 मामले ही सक्रिय पाए गए। बतादें कि इन मामलों में कोई भी कोरोना के लक्षण नही पाए गए पर हां ये कोरोना संक्रमित जरुर थे। इस तरह के लोगों को साइलेंट कैरियर भी कहा जाता है। तभी हमे मास्क लगाने को कहा जाता है व 6 फीट की दूरी भीड़ में बना कर रखना चाहिए

LIVE TV