RSS नेता के बोल- कांग्रेस, लेफ्ट और दो तीन जज राम मंदिर मामले में देरी के गुनहगार

पुणे। अयोध्या मसले पर सुप्रीम कोर्ट में हो रहे विलंब पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रोष प्रकट किया है। साथ ही संघ के एक वरिष्ठ नेता ने इसका जिम्मेदार कांग्रेस, लेफ्ट और ‘‘दो तीन जज’’ को ठहराया है।

आरएसएस नेता

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने मंगलवार को आरोप लगया है कि कांग्रेस, वाम और दो तीन जज उन गुनहगारों में हैं जो न्याय में देरी कर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि आरएसएस की मांग है कि मंदिर के निर्माण के लिए सरकार अध्यादेश लाए।

अयोध्या विवाद पर संसद में हो चर्चा

दरअसल, आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम सरकार से संसद में चर्चा कराने की अपील करते हैं। हमारा मानना है कि जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए। समूचे देश की भावना है कि जितनी जल्दी हो सके भगवान राम के मंदिर का निर्माण होना चाहिए।’

कुमार ने कहा, ‘कांग्रेस और अन्य दलों के आरोपों को ‘‘मिथ्या’’ बताकर खारिज कर दिया कि सत्तारूढ़ भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ लेने के लिए राम मंदिर के मुद्दे को उठा रही है।’

सुप्रीम कोर्ट ने 3 साल पहले ही कहा था रोजाना होगी मामले की सुनवाई

अब कनाडा की ही तरह भारत में भी नवजात का इलाज,जानें कैसी है तकनीक

दरअसल, आरएसएस से संबद्ध राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अध्यक्ष कुमार कुछ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पुणे आए थे। जहां आरएसएस नेता ने आरोप लगाया कि राम मंदिर मामले में न्याय में देरी के लिए कांग्रेस और वाम दल असली गुनहगार हैं।

आखिर क्यों राष्ट्रपति ट्रंप को बाहर से मंगाना पड़ा खाना, वजह है बेहद खास…

कुमार ने कहा, ‘‘तीसरे गुनहगार उच्चतम न्यायालय के दो-तीन न्यायाधीश हैं, जो देरी करते जा रहे हैं और ऐसे कदमों से मामले में अड़चन आ रही है। संघ नेता ने दावा किया कि 3 वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रुप से यह ऐलान किया था कि वह जमीन के मालिकाना हक मामले में रोजाना सुनवाई करेगा और जल्द से जल्द फैसला सुनिश्चित करेगा।

LIVE TV