RRB NTPC Exam 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी की NTPC से जुड़ी जानकारी, इन ज़रूरी बातों का रखे ख्याल

भारतीय रेलवे द्वारा एनटीपीसी भर्ती की सातवें चरण की परीक्षा 23, 24, 26 और 31 जुलाई तक कराएं जाने का फैसला लिया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने भी इन परीक्षाओं के कराए जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। ऐसे में RRB की ओर से निशुल्क यात्रा पास के संबंध में भी ऑफिशियल इनफॉर्मेशन जारी कर दी है जिसे पात्र आवेदनकर्ता आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं।

10 Best RRB Coaching in Jaipur with fees and course structures

रेलवे द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करते समय एससी/एसटी अथवा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा पास की दावेदारी करने की व्यवस्था दी जा रही थी ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस विकल्प को चुनाव किया होगा, वे अपना फ्री यात्रा पास अपने पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी सूचना आरआरबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। 

अगर आप आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार हैं और अपने आवेदन के समय निशुल्क यात्रा पास के लिए सहमति जताई थी तो ऐसे में आपको यह फ्री ट्रेवलिंग टिकट प्रवेश पत्र जारी होने के दस दिनों पहले भेज दिया जाएगा जिसे डाउनलोड कर प्रिन्ट करके रख सकते हैं।   

इन बातो का ज़रूर रखे ख्याल

NTPC एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले नए एडमिट कार्ड के आधार पर नई सूचना के मुताबिक परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के प्रिन्ट के साथ पहुंचना होगा जोकि एग्जाम से मात्र 4 दिनों पहले ही जारी किया जाएगा। ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में दी गई तारीख में निर्धारित समय के अनुसार परीक्षा केंद्र में पहुचना होगा अति विलंब से पहुचने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।  

हाल ही में होने वाली सातवें और अंतिम चरण के एनटीपीसी एग्जाम के समय परीक्षा केंद्र में कोविड-19 जुड़े सारे अहतियात बरतने बेहद जरूरी होंगे जिसके अंतर्गत मुहँ में मास्क और हैंड सैनेटाइजर ले जाना अनिवार्य रहेगा ऐसा न करने पर उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। 

परीक्षा केंद्र के एग्जाम हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्रेसलेट, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, आदि वस्तुओं का ले जाना बैन होगा। इन सभी चीजों के साथ पकड़े जाने वाले उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा। 

बता दें कि कोरना काल के कारण ये एग्जाम स्थगित कर दिए गए थे जिन्हें अब जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा। परीक्षा के दौरान महामारी से बचने के सारे पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं। आरआरबी ने अब NTPC परीक्षा के लिए देश के करीबन 76 शहरों में 260 एग्जाम सेंटर निर्धारित किये  गए हैं। परीक्षा केंद्रों में ये परीक्षाएं कोविड प्रोटोकॉल के तहत 50% क्षमता के साथ आयोजित कराई जानी है।

LIVE TV