रोनाल्डो ने दी आतंकवादियों को चुनौती, बुल फाइटर को बनाया बॉडीगार्ड

नई दिल्ली:  आए दिन आतंकवादियों की धमकी से तंग आकर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी सुरक्षा के इंतजाम को मजबूत कर दिया है और रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड की तैयारियों में जुट गए हैं. रोनाल्डो ने अपना बॉडीगार्ड भी ऐसे शख्स को रखा है, जो किसी से भी भिड़ सकता है.

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

आईएसआईएस सहित कई आतंकवादी संगठनों की धमकियों के बाद रोनाल्डो ने एक खास शख्स को अपने बॉडीगार्ड के रूप में चुना है. इस बॉडीगार्ड के काफी चर्चे हो रहे हैं.

इस बॉडीगार्ड को नाम नुनो मारेकोस है. वह नंगे हाथों से आधे टन वजनी बुल से भिड़ जाता है. वह बुल फाइटर भी हैं. बुल फाइटिंग के साथ नुनो मिक्सड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) फाइटर भी हैं.

यह भी पढ़ेंः सुनील छेत्री के सपोर्ट में सानिया ने किया ट्वीट, बनीं ट्रोलर्स का शिकार

हाल ही में चैंपियंस लीग फाइनल में नुनो मैच के दौरान भी रोनाल्डो के बॉडीगार्ड के तौर पर वहां मौजूद थे. यह मैच कीवी में खेला गया था.

नुनो 6 फिट 2 इंच के हैं. बुल फाइट के दौरान अपने 8 सदस्यों के ग्रुप में वह सबसे आगे रहते हैं. वह बुल को भड़काकर अपनी ओर आकर्षित करते हैं और साथियों के साथ उसपर काबू पा लेते हैं.

एक करीबी के अनुसार, रोनाल्डो को बुलफाइट देखना पसंद है और नुनो का साहस देखने के बाद उन्हें बॉडीगार्ड के तौर पर चुना.

LIVE TV