ऋषभ पंत भीषण सड़क हादसे के हुए शिकार, पीठ, सिर और पैर में लगी गंभीर चोट

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है, वे रुड़की जा रहे थे. पंत इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर खुद ही बाहर निकले पंत ने बताया कि उन्हें नींद की झपकी आ गई थी. इसी वजह से यह हादसा हुआ है।

ऋषभ को एक्सीडेंट के तुरंत बाद रुड़की के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. इसके बाद उन्हें देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया. इस एक्सीडेंट में पंत को काफी नुकसान पहुंचा है।उनके दाहिने पैर का लिगमेंट टूट गया है. देहरादून के हॉस्पिटल में उनकी फुल बॉडी एमआरआई की जाएगी, इससे चोट का विस्तार से पता लगाया जा सकेगा. पंत की हालत फिलहाल स्थिर है।

गौरतलब है कि ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ऋषभ के इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी और पंत के लिए हॉस्पिटल से जुड़ी हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। पंत की एक्सीडेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिकेटर्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है।

LIVE TV