Republic Day: जम्मू कश्मीर को निशाना बनाना चाहते हैं आतंकी? BSF सतर्क

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां देश में जोरों से चल रही हैं। वहीं इस दिन पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बनाने में लगा हुआ है। सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी के बाद सीमा पर सेना और बीएसएफ के जवानों ने पहरा बढ़ा दिया है। वहीं सीमा से दूर इलाकों में जम्मू पुलिस निगरानी कर रही है। पाकिस्तान के सभी नापाक मंसूबों पर भारत ने पानी फेरने की पूरी तैयारी कर ली है।

न ही सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर दिल्ली समेत कई राज्यों में आंतकी संगठन हमला करने की फिराक में लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार आतंकी संगठन दिल्ली, अयोध्या और बोधगया में आंतक मचा सकते हैं। अवसर की तलाश में कई घातक संगठनों ने आतंकवादियों से हाथ मिला लिया है। बता दें कि इस तरह की इनपुट्स के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस ली है। फिलहाल राजधानी दिल्ली अलर्ट पर है।

आतंकवादियों के लिए इस तरह के पर्व किसी अवसर से कम नहीं होते। ऐसे में आंतकी संगठन न ही सिर्फ दिल्ली बल्कि देश के किसी भी कोने में टारगेट किलिंग को अंजाम दे सकते हैं। बता दें कि देश में किसान आंदोलन जारी है ऐसे में संगठन इस बात का भी लाभ उठा सकते हैं। इस बार आतंकी हमले के गंभीर इनपुट मिले हैं जिससे सुरक्षा एजेंसियों को होश उड़े हुए हैं। जानकारी के अनुसार खतरे को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय दिल्ली समेत कई अन्य राज्य सरकार व पुलिस प्रमुखों के संपर्क में बनी हुई है।

LIVE TV