Renault ने लांच किया Dustar का AMT वैरियंट, अब कीमत में होगा ये बदलाव…

देश के बेस्ट सेलिंग एसयूवी में शामिल Renault Duster में कुछ नए अपडेट शामिल किए हैं। रेनो ने डस्टर के डीजल वैरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन लॉन्च किया है।
साथ ही रेनो ने डस्टर के एक वैरियंट को भी खत्म किया है। डस्टर अब केवल तीन वैरियंट में ही मिलेगी। डस्टर का मुकाबला Hyundai Creta and Maruti S-Cross से है।
रीनॉल्ट
रेनो ने कॉम्पैक्ट एसयूवी डस्टर के वैरियंट लाइनअप में फेरबदल किया है। अब डस्टर के पेट्रोल वर्जन में केवल तीन ही वैरियंट RxE, RxS और RxZ मिलेंगे, वहीं डीजल में 6 वैरियंट रहेंगे।
डस्टर ने पेट्रोल वर्जन में RxL वैरियंट को खत्म कर दिया है।
माना जा रहा है कि रेनो ने यह फेरबदल अगले साल अप्रैल 2020 में लागू होने वाली नए बीएस-6 मानकों के चलते उठाया है और रेनो उससे पहले ही डस्टर का वर्तमान स्टॉक खत्म करना चाहती है।
वहीं रेनो डस्टर के डीजल वैरियंट पर 65 हजार रुपए तक के ऑफर पेश कर रही है।
जिसमें सभी वैरियंट्स पर पहले साल में 1 रुपए इंश्योरेंस और 20 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट शामिल है।
वहीं पेट्रोल वैरियंट्स पर केवल 20 हजार रुपए के ऑफर मिलेंगे। साथ ही 5 हजार रुपए का कारपोरेट बोनस भी मिलेगा।
रेनो के मुताबिक ये डिस्काउंट केवल 2019 के सभी वैरियंट्स पर मिलेंगे।
LIVE TV