बन गई बात… जम गई महफिल, दूरियां मिटाकर एक हो गए ट्रंप और ‘तानशाह’

सिंगापुर| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच मंगलवार सुबह सिंगापुर में ऐतिहासिक वार्ता हुई. यह वार्ता सिंगापुर के सेन्टोसा द्वीप के कैपेला होटल में हो हुई. दोनों नेताओं ने करीब एक घंटे तक बैठक की. दोनों नेताओं के साथ दोनों पक्षों के अनुवादक भी मौजूद थे.

सिंगापुर में ऐतिहासिक वार्ता

सिंगापुर में ऐतिहासिक वार्ता

ये मुलाकात कई मायनों में ऐतिहासिक रही. अमेरिका का कोई सिटिंग राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिला है. वहीं, सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा पर आए हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम के साथ उम्मीद जताई कि यह शिखर वार्ता जबरदस्त सफलता वाली होगी. ट्रंप ने कहा, ‘आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे. वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है.’

यह भी पढ़ें : तानाशाह से मुलाकात को बेचैन ट्रंप, कुछ यूं दिखाई ‘बेकरारी’

उत्तर कोरियाई तानाशाह ने कहा कि सिंगापुर में आज हो रही बैठक की राह में कई बाधाएं थीं हमने उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं.’

माना जा रहा है कि यह शिखर वार्ता ट्रंप और किम के बीच कभी बेहद तल्ख रहे रिश्तों को भी बदलने वाली साबित होगी.

भारतीय समयानुसार सुबह करीब 6.30 बजे दोनों नेता सेंटोसा द्वीप पहुंचे. दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और फोटो खिंचवाए. रिजॉर्ट के अंदर जाते वक्त दोनों हंसते नजर आए.

LIVE TV