अंबानी ने मोदी दिखा देश को लिया लूट, JIO की सच्चाई जान उड़ जाएंगे आपके होश

Reliance Jioनई दिल्ली। Reliance Jio के आने के बाद टेलीकॉम सेक्टर में मची अफरातफरी अब बिल्कुल साफ़ नज़र आने लगी है। टेलीकॉम सेक्टर में शुरू हुई प्राइस वार का असर अब दिखने लगा है। और यही वजह है कि अन्य कंपनियों का घाटा होना शुरू हो गया है। Jio का शिकार हुई Idea को 385 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इन्फोकॉम की लॉन्चिंग सितंबर 2016 में हुई थी। साथ ही अंबानी ने लॉन्चिंग के दौरान ऐड में पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर विवाद खड़ा कर दिया था।

Reliance Jio..

मार्च 2007 की शुरुआत के बाद पहली बार Idea को तिमाही नतीजों में घाटे का सामना करना पड़ा है। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 385 करोड़ रुपए का घाटा झेलना पड़ा। जबकि, जुलाई-सितंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर को 91.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि jio के टक्कर में आने के लिए आइडिया ने अपने कॉल रेट्स, डेटा कीमतों में काफी कटौती कर दी है।

आइडिया ने अपने बयान में कहा कि उसने दिसंबर तिमाही में कस्टमर्स को बनाए रखने के लिए मोबाइल वॉइस कॉल रेट्स में 10.6 फीसदी तक की कटौती कर दी थी। वहीं, डेटा कीमतों में भी कंपनी ने 15 फीसदी तक की बड़ी कटौती कर दी थी।

2016-17 वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर के दौरान आइडिया सेल्युलर की आय 6.9 फीसदी घटकर 8662.7 करोड़ रुपए रह गई है। जबकि, जुलाई-सितंबर के दौरान आइडिया सेल्युलर की आय 9300.2 करोड़ रुपए थी।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आइडिया सेल्युलर के कुल डाटा सब्सक्राइबर की संख्या 5.41 करोड़ से घटकर 4.6 करोड़ रही है। आइडिया सेल्युलर की प्रति ग्राहक औसतन आय 130 रुपये से घटकर 111 रुपये रही है।

jio ने टेलीकॉम कंपनियों की हालत की खराब

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो कंपनी ने अपने वेलकम ऑफर में फ्री वॉइस कॉल और डेटा जैसी सुविधाएं दी थी। इसके बाद देश की नंबर वन टेलिकॉम कंपनी एयरटेल को भी अपने वॉइस कॉल और डेटा प्लान्स में कटौती के ऐलान करने पड़े थे। इस तरह jio के चलते कंपनियों की आय में लगातार गिरावट आई है। यहां तक कि ब्रिटेन की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन और आइडिया सेल्युलर के बीच विलय को लेकर भी बातचीत चल रही है। माना जा रहा है कि ये दोनों कंपनियां विलय के बाद देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम फर्म के तौर पर उभरेंगी।

LIVE TV