जानिये… बिग बी, सुभाष चंद्र बोस और लाल बहादुर शास्त्री के बीच क्या है सम्बन्ध

सदी के महानायकनई दिल्ली। सदी के महानायक और बॉलीवुड में ‘एंग्री यंगमैन’ नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन, सुभाष चंद्र बोस और देश के दूसरे प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री का यूं तो आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है, लेकिन अगर ये कहा जाए की ये तीनों शख्सियत आपस में रिश्तेदार हैं तो आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी।

मोदी सरकार की योजना, अगले सीजन से दूरदर्शन पर भी प्रसारित हो आईपीएल

दरअसल, लंदन में हुए एक अध्ययन में यह दिलचस्प बात सामने आई है कि अमिताभ, नेताजी और शास्त्री एक ही परिवार के सदस्य हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने बंगाली कुलीन कायस्थ परिवारों के इतिहास से लेकर जीन्स तक का विश्लेषण किया।

माना जाता है कि सैंकड़ों साल पहले उत्तर भारत के कन्नौज से पांच कुलीन कायस्थों ने पलायन किया था। उनके साथ ही पांच ब्राह्मणों ने भी पलायन किया और ये सभी पश्चिम बंगाल में जाकर बसे थे।

सोमनाथ मंदिर विवाद में नया ट्विस्ट… साजिश के तहत फंसे राहुल, घर के भेदी ने दिया साथ

पलायन कर बंगाल में बसने वाले कायस्थ बाद में घोष, मित्रा, बोस, दत्ता और गुहा कहलाए। अध्ययन के अनुसार यदि पश्चिम बंगाल के बोस और उत्तर प्रदेश के श्रीवास्तव असल में एक ही परिवार का हिस्सा थे। यानी इसका मतलब है कि अमिताभ बच्चन, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सुभाष चंद्र बोस आपस में दूर के रिश्तेदार हैं।

कांग्रेस ने भाजपा को दिया ईट का जवाब पत्थर से, कहा- खुद को हिंदू बताने वाले शाह असल में जैन

बता दें मुखर्जी, बनर्जी आदि जातियां पलायन करने वाले ब्राह्मणों की वंशज मानी जाती हैं।

LIVE TV