अब किफायती दाम में भरे उड़ान, 700 रूपए तक मिलेगी छूट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी हवाईअड्डे पर एक मार्च से यूजर डेवलपमेंट फीस (यूडीएफ) में कटौती की जाएगी। अधिकारियों का दावा है कि इससे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें सस्ती हो जाएंगी। अमौसी हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि घरेलू उड़ानों के किराए में 277 रुपये और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के किराए में 702 रुपये की कमी आएगी।

अमौसी हवाईअड्डे

अधिकारियों के मुताबिक, चौधरी चरण सिंह हवाईअड्डे के प्रशासन ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के निर्देश पर यूडीएफ घटा दिया है। फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर यात्रियों को 1,124 रुपये यूडीएफ का भुगतान करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:- अपराध लिख रहा अलग ही इबारत, सड़क पर जिंदा फूंक दी गई युवती

अधिकारी ने बताया, “दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना जैसी घरेलू उड़ानों पर किराए में 392 रुपये यूडीएफ जुड़ता है। प्रशासन ने इंटरनेशनल उड़ानों का यूडीएफ 702 रुपये घटाकर 422 रुपये कर दिया है।”

अधिकारियों का दावा है कि नई दरें पहली मार्च से बुक होने वाले टिकटों पर ही लागू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें:-शुक्रवार बना शेयर बाजार के लिए शुभ, हरे निशान के साथ शुरु हुआ कारोबार

देखें वीडियो:-

LIVE TV