Realme 7 Pro और Realme 7 को पंच-होल डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरे के साथ भारत में किया लॉन्च

Realme 7 Pro और Realme 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. दोनों ही नए रियलमी फोन्स को पंच-होल डिस्प्ले और क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है. Realme 7 Pro में सुपीरियर हार्डवेयर और डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

Realme 7 Pro की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे मिरर ब्लू और मिरर वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं, Realme 7 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे मिस्ट ब्लू और मिस्ट वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Realme 7 Pro के लिए पहली सेल फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से होगी. वहीं, Realme 7 पहली बार 10 सितंबर को दोपहर 12 बजे से सेल में जाएगा. बाद में इनकी बिक्री ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए भी की जाएगी.

Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में 180Hz टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है. इसमें 8GB LPDDR4X तक रैम और Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP का मैक्रो भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 32MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है. साथ ही कैमरे में यहां स्टारी मोड और प्रो नाइट मोड का भी सपोर्ट भी मिलेगा. नाइट मोड का सपोर्ट वीडियो के लिए भी मिलेगा.

Realme 7 Pro की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W SuperDart चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.

Realme 7 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का भी प्रोटेक्शन दिया गया है. इसके अलावा इसमें 8GB LPDDR4x तक रैम और ARM Mali-G76 MC4 GPU के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में भी क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी सेंसर 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. स्टारी मोड का सपोर्ट यहां भी दिया गया है.

इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W डार्ट चार्ज का सपोर्ट भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन्स TUV Rheinland Smartphone Reliability Verification को पास करने वाले पहले फोन्स हैं. यानी इनमें बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 

LIVE TV