अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही खुलेंगे बैंक- RBI ने किया खुलासा!

वैसे तो महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा हर रविवार को देश के बैंक बंद रहते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि अब हर हफ्ते में शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे.

RBI

दावे के मुताबिक अब हफ्ते में सिर्फ 5 दिन कमर्शियल बैंकों में ग्राहकों का काम होगा. कई लोग इस मैसेज को सच्‍चाई मान रहे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस दावे की सच्‍चाई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बताई है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में स्पष्ट किया कि उसने कमर्शियल बैंकों में सप्ताह में 5 ही दिन काम होने के बारे में कोई निर्देश जारी नहीं किया है. रिजर्व बैंक ने कहा, ‘‘मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की रिपोर्ट आई है कि रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद कमर्शियल बैंकों में सप्ताह में 5 दिन ही काम होगा.  स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. ’’

हुआ खुलासा , श्रीलंका के 8 धमाकों में मरने वालों की संख्या 290 हुई, कोलंबो एयरपोर्ट के पास एक और बम मिलने से फैली सनसनी

रिजर्व बैंक के मुताबिक कोई निर्देश जारी नहीं किया है. कमर्शियल बैंकों की शाखाओं में अभी रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. महीने के बाकी शनिवार को बैंकों में पूरे दिन कामकाज होता है.

बता दें कि आरबीआई जल्‍द ही 50 रुपये मूल्य के नए नोट को चलन में लाएगा. इस नोट पर गर्वनर शक्तिकांत दास के दस्तखत होंगे.

रिजर्व बैंक पचास रुपये का यह नया नोट महात्मा गांधी (नयी) सीरीज में जारी करेगा.  इन नोटों का डिजाइन महात्मा गांधी की नयी सीरीज वाले 50 रुपये के नोट के समान ही होगा.

LIVE TV