राकेश टिकैत ने ट्वीट कर अमेरिका राष्ट्रपति से लगाई गुहार कहां..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। वहीं भारत में किसानो के नेता राकेश टिकैत ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को टैग कर ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने मांग की जब प्रधानमंत्री मोदी से मिलें तो,किसानो की समस्या पर जरुर बात करें।

राकेश टिकेट ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी सरकार द्वारा लाया गया 3 कृषि कानून का पिछले 11 महीने से विरोध कर रहे हैं। इस प्रदर्शन लगभग 700 किसानो की जान जा चुकी हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की, इस दौरान कई अहम मुद्दों पर बात हुई। पीएम मोदी ने कमला हैरिस को भारत आने का न्यौता भी दिया। कहा कि भारत जब कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा था, तब अमेरिका ने काफी मदद की। प्रधानमंत्री ने इस बैठक मे कई मुद्दों पर बात कि आतंकवाद सहित अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत के खतरों पर भी चर्चा की।

इसके बाद पीएम मोदी ने अमेरिका के 5 टॉप कंपनियों के सीईओ जनरल एटॉमिक्स, एडोबी, क्वालकॉम, फर्स्ट सोलर,और ब्लैकस्टोन से मुलाकात की। वहीं क्ववालकॉम के प्रसिडेंट ने कहा कि हम भारत के साथ साझेदारी को लेकर काफी गर्व महसूस करते हैं।

LIVE TV