कमल हासन के पार्टी ऐलान के बाद रजनीकांत ने की धमाकेदार टिप्पणी

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने राजनीति में आने के संकेत तो बहुत पहले ही दे दिए थे. लेकिन उन्होंने अभी तक पार्टी का ऐलान नहीं किया. भले ही रजनीकांत ने पार्टी के बारे में ना बताया हो. लेकिन रजनीकांत की धमाकेदार टिप्पणी सामने आई है, जो शायद कमल हासन को रास ना आए.

साउथ सुपरस्टार

कमल ने तो अपनी राजनीतिक पार्टी का आगाज मदुरै में कर दिया. कमल की पार्टी के ऐलान के बाद रजनीकांत ने ये टिप्पणी की है.

रजनीकांत ने कहा, चुप रहो और समय आने पर शोर करो. इसके बाद रजनीकांत ने कहा कि उनकी राजनीतिक पार्टी की मजबूत नींव के लिए कोशिश जारी है. अपने फैंस और सपोर्टर को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा कि अगर किसी राजनीतिक पार्टी को वोट बैंक की गारंटी होती है तो वह उसकी मजबूत नींव की वजह से होती है.

यह भी पढ़ेंः करना होगा थोड़ा इंतजार, ‘लवरात्रि’ इस दिन देगी फैंस के दिलों में दस्तक

कमल की राजनीतिक पार्टी बनाने पर रजनीकांत ने कहा था कि वे दोनों अलग-अलग रास्ते पर जाएंगे. लेकिन उनका मकसद लोगों की भलाई के लिए ही होगा.

उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया है. लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

वहीं अगर फिल्मों की बात करें तो इस साल रजनीकांत की दो फिल्में 2.0 और काला रिलीज हो रही हैं.

LIVE TV