Rajasthan Schools Update: शुरु हो सकती हैं 2 नवंबर से 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था पर अब 6-7 महीनों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों को फिर से खोलने के लिए कहा है। शिक्षा विभाग के द्वारा की गई अपील के बाद अब राजस्थान के स्कूलों को 2 नवंबर से खोलने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही शिक्षा विभाग ने कोरोना के दिशानिर्देश को पालन करने को कहा है व सभी आने वाले छात्र-छात्राओं को उनके अभिभावकों की अनुमती लाने के बाद ही प्रवेश करने दिया जाएगा। बतादें कि स्कूल खोलने के प्रस्ताव को राज्य सरकार के आदेश का सभी को इंतजार है।


बच्चों के साथ किसी भी रह की चूक ना हो जाए उसके लिए शिक्षा विभाग ने संक्षिप्त में SOPतैयार की जिसे राज्य सरकार को भी भेजा गया। शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को जल्द से जल्द स्कूलों को खोलने के लिए कहा है क्योंकि एक सत्र कम से कम 180 दिनों का होना चाहिए। बतादें कि कठित SOP में स्कूल, कक्षा, शौचालय, पानी की टंकी की सफाई कराने को कहा गया है साथ ही बच्चों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कोरोना के दिशानिर्देश को पालन करना अनिवार्य कर दिया है।

वहीं कक्षा में भी समाजिक दूरी को ध्यान में रखा जाएगा। छात्रों को समय-समय पर साबुन से हाथ दुलाया जाएगा। शिक्षा विभाग का कहना है कि हर प्रकार से सतर्कता बर्ती जाएगी। प्रवेश द्वार पर सैनिटेशन का भी प्रबंध किया जाएगा। बच्चों को अपना समान किसी से साझा करने की अनुमति नही दी जाएगी।

LIVE TV