राजस्थान के इस गांव में बसी है पुरानी संस्कृति, एक दिन में पूरी हो जाएगी सैर

राजस्थान एक बेहद ही खूबसूरत जगह है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं. खूबसूरत शहरों के साथ गौरवशाली इतिहास भी लोगों को आकर्षित करता है. राजस्थान में कई खूबसूरत जगहें हैं, जैसे जयपुर,जोधपुर ,उदयपुर, माउंट आबू, बूंदी आदि. लेकिन इन शहरों को घूमने के चक्कर में कुछ खास जगहों को दरकिनार कर देते हैं. अगर राजस्थान की संस्कृति को करीब से जानना चाहते हैं, यहां ट्राइबल क्षेत्रों की सैर करें.

 राजस्थान

मिट्टी के बर्तनों का खास गांव ठिकार्दा बूंदी से आठ किमी की दूरी पर स्थित यह गांव मिट्टी के बर्तनों और मिट्टी की सजावट के सामान बनाने के लिए जाना जाता है.

इस गांव को घूमने की सलाह इसलिए दे रहे हैं, क्यों कि इस गांव को घूमते हुए आप यहां के कल्चर को देख पाएंगे. इस गांव के घर आज भी मिट्टी के बने हुए, जिन्हें गोबर और मिट्टी से रंगा जाता है.

सभी घरों में मिट्टी के बर्तन बनाने का काम होता है. इस गांव में रात में रुकने की व्यवस्था नहीं है. इसीलिए पुराने परिवेश को जानकर शाम को वापस बूंदी आ सकते हैं. इस खूबसूरत जगह की यात्रा सर्दियों की दौरान काफी सुखद रहती है. अगर यहां आना चाहते हैं तो अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच यहां की एक यात्रा जरुर करें.

इस छोटे से गांव के लोग बहुत ही सीधे हैं, जैसे ही आप इस गांव में पहुंचेगे, यहां के लोग आपका अतिथि सत्कार करने के बाद आपके साथ मिट्टी के बर्तन बनाना भी पसंद करते हैं. इस गांव में यूं तो घूमने के लिए कुछ खास नहीं है.

इस गांव में आप यहां के स्थानीय लोगो से बात कर सकते हैं. उनके यहां के खाने को चख सकते हैं.

 

LIVE TV