Raj Kundra Police Custody : 14 दिनों की जेल कस्टडी में भेजे गए राज कुंद्रा

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पॉर्नोग्राफी मामले में 14 दिनों की की जेल कस्टडी में भेज दिया गया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई की रात में गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने का आरोप है। इससे उन्हें 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत रखने का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद अब उनकी हिरासत बढ़कर 27 जुलाई तक कर दी गई है।

Raj Kundra sent to police custody till July 23 in pornographic films case |  People News | Zee News

मुंबई पुलिस ने कोर्ट में कहा कि राज कुंद्रा के सिटी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट एकाउंट फ्रीज़ कर दिए गए है। कोटक महिंद्रा बैंक में 1 करोड़ 13 लाख रुपये जमा है। क्राइम ब्रांच ने इस केस से जुड़े तमाम उन विक्टिम्स से अपील की है जो अभी तक सामने नहीं आये है। एक विक्टिम 26 जुलाई को क्राइम ब्रांच के सामने आई है और उसने अपना स्टेटमेंट भी क्राइम ब्रांच को दिया है।

पुलिस ने एप्पल स्टोर से हाट्शाट की जानकारी माँगी तो पता चला इससे 1.64 करोड़ रुपये मिले है। गूगल से अभी पेमेंट की जानकारी आनी बाकी है। वहीं, 24 जुलाई को जो रेड राज कुंद्रा के ऑफिस पर की गई उसमे फॉरेन ट्रांसिक्शन्स से जुड़ी फाइल्स मिली है। इसी के साथ ही राज कुंद्रा के मोबाइल और रायन के Mac Book से Hotshots के रेवेन्यू और पेमेंट्स से जुड़े चैट्स मिले है।

LIVE TV