गिरते पड़ते रेड ने कमाए 100 करोड़, लगे 4 हफ्ते

मुंबई। अजय देवगन की एक और फिल्म रेड 100 करोड़ क्लिब में शुमार हो गई है। 16 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने चौथे हफ्ते 100 करोड़ के आकड़े को छुआ है। इस आंकड़े को छूने के लिए रेड ने 4 हफ्ते का समय लगा दिया।

रेड 100 करोड़ क्‍लब में

रेड के शुरुआती हफ्ते बॉक्‍स ऑफिस पर काफी अच्‍छे बीते थे। लेकिन उसके बाद कमाई की धीमी रफ्तार की वजह से फिलम को 100 करोड़ कमाने में वक्‍त लग गया। थोड़ा समय जरूर लगा पर अजय की रेड इस साल की चौथी 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।

रेड से पहले ‘पद्मावत’, ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ और ‘बागी 2’ इस रेस में आगे निकल चुकी हैं। पिछले शुक्रवार रिलीज हुई बागी 2 ने तो महज 6 दिन में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। रेड ने अबतक 100.14 करेाड़ की कमाई कर ली है।

रेड को मूवी क्रिटिक्‍स और बाकी लोगों की तरफ से बहुत ही अच्‍छे रिव्‍यू मिले थे। फिल्‍म रिव्‍यू ही नहीं इसके ट्रेलर ने भी चारों ओर से तारीफ बटोरी थीं।

फिल्म को वर्ल्‍डवाइड 3769 स्‍क्रीन्स पर उतारा गया था। इनमें से भारत में फिल्‍म 3400 स्‍क्रीन्स पर रिलीज हुई थी और विदेश में 369 स्‍क्रीन्‍स पर लगी थी।

राज कुमार गुप्ता द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में अजय देवगन, सौरभ शुक्‍ला और इलियाना डीक्रूज लीड रोल में हैं।

यह भी पढ़ें:  गब्बर, ठाकुर और रहीम चाचा के बाद एक और ‘शोले’ स्टार ने कहा अलविदा

इससे पहले अजय की लास्‍ट रिलीज मल्‍टीस्‍टारर फिल्‍म ‘गोलमाल अगेन’ ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

LIVE TV