मोदी के ‘काला जादू’ वाले बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, कहा- ‘काले कारनामों को छिपाने..’

इन दिनों राजनीति की अखाड़े में काला जादू को लेकर शब्दों के बाण चलाए जा रहे हैं। पीएम मोदी के ‘काला जादू’ वाले बयान का पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

दरअसल, बुधवार को कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि, ‘लोग कितना भी झाड़-फूंक, काला जादू कर लें जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा।’ इसका जवाब देते हुए आज राहुल गांधी ने ट्वीट किया। राहुल ने लिखा, “प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।” बता दें कि 5 अगस्त को संसद और संसद के बाहर कांग्रेस के सभी नेताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया था।

LIVE TV