राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया उसे निभाया भी, अब वादें भी जान लें

छत्तीसगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां बेमचा में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया, उसे निभाया भी है।

राहुल गांधी

अगर विश्वास नहीं है तो पंजाब और कर्नाटक में फोन लगाकर पूछ सकते हैं। चुनाव जीतने के 10 दिन के अंदर ही वहां के किसानों का कर्ज माफ कर दिया गया।

उन्होंने यह भी कहा, “छत्तीसगढ़ की मौजूदा सरकार ने जो वादा यहां के लोगों से किया है, उसे भी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हम पूरा करेंगे।”

राहुल गांधी ने पांच हजार करोड़ रुपये के चिटफंड घोटाले के मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि गरीबों का पैसा बड़े लोगों को दे दिया गया और कोई कार्रवाई नहीं की। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी और डॉ. रमन सिंह की ओर से किसानों का कर्जमाफी न किए जाने के मामले में कहा कि देश के 15 बड़े लोगों का करोड़ों रुपये माफ कर दिया जाता है, लेकिन यहां के किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जाता।

कांग्रेस अध्यक्ष ने जनसभा में उपस्थित लोगों से पूछा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था? आप लोग बताइए, कितने युवाओं को रोजगार दिया गया है? नोटबंदी और डीजल-पेट्रोल को महंगा कर आपकी जेब रोज काटी जा रही है और आपका यह पैसा हिंदुस्तान के चंद अमीरों को दिया जा रहा है।

राहुल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “हिंदुस्तान के सब चोरों का कालाधन प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने नोटबंदी में सफेद कर दिया है।”

नोटबंदी, राफेल ऑडिट में देरी पर CAG को पूर्व नौकरशाहों का पत्र

जनसभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत ने भी संबोधित किया।

…तो क्या PM मोदी ने सचमुच मान लिया कि हुआ था राफेल घोटाला!

इस दौरान मंच पर प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, जिलाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत चावला, जिला महामंत्री हरदेव ढिल्लो, जिला पंचायत सदस्य उषा पटेल, मकसूदन चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसनेता मौजूद थे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV