रबी फसलों का रकबा पहुंचा 609 लाख हेक्टेयर के पार

रबी बोआई सीजननई दिल्ली| चालू रबी बोआई सीजन (2017-18) में फसलों की बोआई का कुल रकबा 609 लाख हेक्टेयर से ज्यादा हो चुका है लेकिन पिछले साल के मुकाबले यह आंकड़ा करीब एक फीसदी कम है। गेहूं, दलहन व तिलहन जैसी प्रमुख फसलों की बुआई लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन देशभर से इस हफ्ते आए आंकड़ों के मुताबिक गेहूं और सरसों समेत कई फसलों की बुआई अब तक पिछले साल के मुकाबले पिछड़ी हुई जबकि चना, मसूर, कुल्थी के अलावा रागी, बाजरा, मक्का व जौ जैसे मोटा अनाज का भी रकबा बढ़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें : धमकियों से परेशान वसीम ने बनवाई अपनी कब्र, कहा- ‘मैं मरने को तैयार हूं’

तिलहनों में मूंगफल, सूर्यमुखी और अलसी की बोआई में इस साल किसानों ने दिलचस्पी दिखाई है।

केंद्रीय कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट पर शुक्रवार को प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक, अब तक रबी फसलों का कुल रकबा 609.51 लाख हेक्टेयर हो चुका है, जबकि पिछले साल समान अवधि में 615 लाख हेक्टेयर में रबी फसलों की खेती हो चुकी थी। हालांकि, देशभर में रबी फसलों का औसत रकबा 623.53 लाख हेक्टेयर रहता है।

प्रमुख रबी फसलों में गेहूं का रकबा अब तक चालू बुआई सीजन में 295.53 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल की समान अवधि के रकबे 309.99 लाख हेक्टेयर से 4.67 फीसदी कम है।

यह भी पढ़ें : शादी का झांसा देकर मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना किया वायरल

वहीं चना का रकबा 105.61 लाख हेक्टेयर हो गया है जोकि पिछले साल के मुकाबले 7.88 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल चना का रकबा 97.90 लाख हेक्टेयर था। कुल दलहन फसलों की बात करें तो अब तक 160.91 लाख हेक्टेयर में दलहनों की बुआई हो चुकी है, जोकि पिछले साल के 154.05 लाख हेक्टेयर से 4.45 फीसदी ज्यादा है।

वहीं, कुल तिलहन फसलों का रकबा 78.62 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है जो पिछले साल के 81.61 लाख हेक्टेयर से 3.66 फीसदी कम है। सबसे प्रमुख रबी तिलहन फसल सरसों का रकबा 66.38 लाख हेक्टेयर है जोकि पिछले साल के 69.90 लाख हेक्टेयर से 5.03 फीसदी कम है।

LIVE TV