PUNJAB:सिद्धू पर भड़के कैप्टन कहां,सीएम बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार

पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने इस्तीफे के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर बरसे कहा कि सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी के लिए वह तैयार हैं।

बता दें कि अमरिंदर सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सिद्धू के करीबी नेता चरणजीत सिंह चन्नी को नया सीएम बनाया गया था। इससे नाराज अमरिंदर सिंह सोमवार को नए सीएम पद की शपथ समारोह में भी नहीं पहुंचे थे।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि जीत के बाद में राजनीति छोड़ देता, लेकिन हार के बाद कभी नहीं। इससे पहले सोनिया गांधी, से मैंने बात की थी और उन्हें मैंने अपने इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने मुझे पीएम पद पर बने रहने को कहा था, अगर उन्होंने मुझे फोन करके सीएम पद छोड़ने के लिए कहा होता तो मैं छोड़ देता।

आगे उन्होंने कहा कि प्रियंका और राहुल मेरे बच्चों की तरह है और मैं इस बात से दुखी हूं कि उन्होंने इस तरह का फैसला लिया। भाई बहन अभी अनुभवहीन है और उनके सलाहकार उन्हें गुमराह कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला और कैसी वेणुगोपाल ये किस तरह से तय कर सकते हैं कि पार्टी में किसे कौन सा मंत्रालय दिया जाए। जब मैं सीएम था,तो मंत्रियों के उनकी जाति के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी कार्य शीलता और प्रभावशीलता के आधार पर नियुक्त करता था।

LIVE TV