Punjab Election: 70 से ज्यादा महारथियों के साथ चुनाव में उतरी पंजाब कांग्रेस , जल्द जारी हो सकती है सूची

अभिनव त्रिपाठी

पंजाब राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी बहुत जल्द अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है । सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर मंत्रणा की गई । साथ ही साथ मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विधानसभा चुनाव में दो सीट से चुनाव लड़ने की संभावनाएं जताई जा रही है । पंजाब राज्य में केवल एक चरण में चुनाव सम्पन्न होने है जिसमें 14 फरवरी को मतदान होगा और इसके नतीजे 10 मार्च को आएंगे । आपको बता दे की पंजाब विधानसभा का कार्यकाल मार्च में समाप्त हो जाएगा ।

समाचार एजेंसी एएनआई ने ये दावा किया है ,पंजाब कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची बहुत जल्द ही सामने आ जाएगी । साथ ही साथ ये भी लिखा की कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने 70 से ज्यादा प्रत्याशियों के नामों पर अपनी मोहर भी लगा दी है । जिन नामों की चर्चा की गई है उसमें ज्यादातर वर्तमान समय के विधायक भी है । इसके अतरिक्त अभी एक और बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद पहली सूची जारी होगी जिसमें प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो सकती है । और यह भी पता चला है की वर्तमान मुख्यमंत्री चन्नी को शीर्ष नेतृत्व दो जगह पर चुनाव लड़ने के लिए उतारा जा सकता है ।

रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया, ‘माझा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चमकौर साहिब विधानसभा सीट के अतरिक्त कांग्रेस पार्टी सीएम को दोआबा क्षेत्र की आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भी चुनावी रण में उतारने के लिए तैयार है । अगर हम जातीय समीकरण देखे तो आदमपुर विधानसभा में दलित वोट ज्यादा है तो ऐसे में वो क्षेत्र के लिए निर्णायक भूमिका निभाएंगे । इस चुनाव की बात करें तो विधानसभा सीटों पर वर्तमान सांसद भी प्रत्याशी के रूप में नजर आएंगे । और यह कोई हैरानी का विषय नहीं होगा ।

LIVE TV