PUBG गेम छीन रहा युवाओं की जिंदगियां ,कहीं आप तो नहीं इसका शिकार

PUBG यानी कि Player Unknowns Battle grounds ऑनलाइन गेम युवाओं के बीच जितना लोकप्रिय हुआ है उतना ही यह जानलेवा भी होता जा रहा है. अभी दो दिन पहले ही मध्य प्रदेश के नीमच में इस गेम ने एक और युवक की जान ले ली. लगातार 6 घंटे से पबजी खेल रहे फुरकान कुरैशी नाम के लड़के की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.

pubg १

पबजी की वजह से मौत होने वाली यह कोई पहली घटना नहीं है और इस गेम के चक्कर में दर्जनों लोग अपनी जान गवां चुके हैं आज हम आपको बता रहे हैं कि आखिर युवाओं के बीच इस गेम के क्रेज ने कैसे लोगों को मौत की नींद सुला दी.

जानिए कैसे उम्र को बढ़ाए और जीवन में प्रगति लाए कछुआ, घर में रखें जरुर…

बीते 26 मार्च को ही दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में पबजी गेम की वजह से एक 20 साल के लड़के की मौत हो गई थी. वो लगातार 45 दिनों से पबजी खेल रहा था जो उसकी मौत की वजह साबित हुई. लगातार पबजी खेलते रहने की वजह से उसे गर्दन में दर्द शुरू हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

pubg २

इसी तरह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक 18 साल का युवक पबजी खेलने के लिए अपने घरवालों से महंगा मोबाइल फोन खरीदकर देने की मांग कर रहा था. जब परिजनों ने फोन देने से मना कर दिया तो युवक ने गुस्से में आत्महत्या कर ली.

मुंबई जैसा ही एक और मामला तेलंगाना में भी सामने आया था जब माता पिता ने अपने बेटे को पबजी खेलना छोड़कर परीक्षा की तैयारी करने को कहा तो इससे दुखी होकर छात्र ने मौत को गले लगा लिया.

रिलीज से पहले कानूनी पचड़े में फंसी सलमान की फिल्म भारत, नाम बदलने की हुई मांग

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तो एक लड़के पर पबजी का ऐसा खुमार चढ़ा कि खेलने से मना किया तो मां बाप की ही हत्या कर दी. पबजी की ऐसी लत उसे युवक को लगी थी सारा कामधाम छोड़कर पूरे दिन उसी में लगा रहता था.

बीते दिनों पबजी गेम ने महाराष्ट्र के हिंगोली में दो युवकों की जान ले ली थी. दरअसल दो युवक पटरी के किनारे गेम खेलने में इतने व्यस्त थे कि उन्हें पता ही नहीं चला ट्रेन कब आई. तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने की वजह से दोनों युवक की मौत हो गई थी.

कौन से वास्तु के 5 उपाय बनाएंगे घर को संपन्न, बढ़ाएंगे प्रगति

ऑनलाइन गेम पबजी से मौत के बढ़ते आंकड़ों को देखकर कई राज्यों ने सबक लेते हुए इस पर बैन लगा दिया. पंजाब, गुजरात समेत दूसरे राज्यों ने अभी इस गेम पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. पंजाब और गुजरात में भी पबजी की वजह से कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है.

LIVE TV