pTron ने लॉन्च किए तीन नए TWS ईयरबड्स, देखे क्या हैं नये फीचर्स

pTron ने वैसे तो कई ईयरफोन,वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। लेकिन इस बार pTron ने गेमिंग ईयरबड्स लॉन्च किया हैं। ये ईयरबड्स खास कर गेमिंग के लिए बनाया गया हैं। PUBG जैसे आनलाइन गेम को देखते हुए इस ईयरबड्स को बनाया हैं। इसके साथ ही pTron ने तीन ट्रू-वायरलेस ईयरफोन्स भी लॉन्च किया हैं। इस Bassbuds Jade ईयरबड्स में कई हाई-टेक फिचर्स दिये गये हैं।

इसके साथ ही कंपनी ने Basspods ANC 992, Bassbuds Duo v’21 और Bassbuds Lite v2 को भी मार्केट  मे उतरा हैं। इन सभी को कंपनी ने काफी कम कीमत पर मार्केट में लॉन्च किया हैं।

अगर कीमत की बात करें तो Basspods ANC 992 की कीमत 1,699 रुपये हैं तो वहीं Bassbuds Lite v2 की कीमत 1,099 रुपये से,भारत में लॉन्च किया गया हैं।  इसी के साथ Bassbuds Duo v’21 TWS ईयरबड्स की कीमत 999 रुपये रखी गई हैं। इन सभी प्रोडक्ट्स को आप ई-कॉमर्स साइट व ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं।

कंपनी ने कहा कि Bassbuds Jade 40  घंटे का प्लेटाइम के साथ ही इसमें 300mAh चार्जिंग केस और 60ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी भी दी गई है जिसका वजन सिर्फ 4 ग्राम हैं।

वहीं अगर  Bassbuds Lite v2 की बात करें तो  कंपनी बताया कि ये ईयरबड्स से 20 घंटे तक म्यूजिक, एंटरटेनमेंट का लुफ्त उठा सकते हैं। कंपनी ने अपने तीसरे Bassbuds Duo v’21 के बारे में कहा कि ये सबसे सस्ता ईयरबड्स हैं जिसकी कीमत 999 रुपये है. इसमें स्टीरियो साउंड, के साथ  डीप resonant bass और IPX4 वॉटर रेसिस्टेंट भी दिया गया हैं।

LIVE TV