पटाखा फैक्टरी अग्निकांड के आरोपियों को मिली जमानत, परिजनों ने विरोध कर कहा फांसी दो

रिपोर्ट- अवधेश कुमार

दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बवाना में पटाखा फैक्टरी अग्निकांड के सभी आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। इसके विरोध में आज पीड़ितों ने कोर्ट के बाहर मुँह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया और मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग के साथ मुख्य आरोपियों को फांसी देने की भी मांग की।

प्रदर्शन

बाहरी दिल्ली के बवाना इलाके की  पटाखा फैक्टरी में लगी आग में हुयी 17 मौतों के सभी मुख्य आरोपी अब जमानत पर बहार आ गए है। बवाना अग्निकांड पीड़ितों ने आज रोहिणी कोर्ट के बाहर मुँह पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इन पीड़ितों का कहना है की बवाना अग्निकांड में हुई 17 मौतों के जिम्मेदार जमानत पर आकर बाहर खुले में घूम रहे है और उन्हें न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पीड़ित परिवारों की और से मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करने की मांग के साथ साथ मुख्य आरोपी मनोज जैन, ललित गोयल और रिंकू जैन को फांसी देने की भी मांग की गई है।

पीड़ितों ने जांच में देरी और कोताही बरतने का आरोप लगते हुए कहा ही इतनी भीषण अग्निकांड और लापरवाही के बावजूद भी किसी भी आयोग और जांच एजेंसी की नजर जांच के तरीके और न्यायिक प्रक्रिया पर नहीं है। पीड़ित अपने वकील ऋषिपाल के जरिये आरोपियों को जमानत दिए जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगा रहे है।

यह भी पढ़े: ग्रेटर नोएडा में गिरी दो इमारतें, मलबे में फंसी है कई जिंदगियां, रेस्क्यू जारी

हैरानी की बात है कि इतने गंभीर मामले में पीड़ित पक्ष अभी कई महीने बीत जाने पर भी इंसाफ तो दूर सुनवाई तक कि मांग कर रहा है। जिसके लिए पीड़ित परिवार के लोगों को आज इस कदर प्रोटेस्ट तक करना पड़ा।

LIVE TV