एक और मुस्लिम देश ने मोदी के खिलाफ भरी हुंकार, ड्रैगन से निभाया याराना!

ढाका बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत को पड़ोसी देशों से मित्रवत व्यवहार कायम करने की सलाह दी। साथ हसीना ने यह भी कहा कि बांग्लादेश और चीन के बढ़ते संबंधों को लेकर भारत को फ़िक्र करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ़ किया कि चीन के साथ उनके संबंध केवल देश के विकास के लिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश की सरकार उन सभी का स्वागत करती है, जो उनकी मदद के लिए आगे आए हैं।

इन्वेसटर्स समिट 2018 : लखनऊ में पीएम मोदी, कांग्रेस कर रही पोस्टरबाजी

प्रधानमंत्री शेख हसीना

बता दें बांग्लादेश-इंडिया मीडिया डॉयलॉग के लिए नई दिल्ली और कोलकाता के कुछ पत्रकार 3 दिन के बांग्लादेश दौरे पर हैं। हसीना ने पत्रकारों को मंगलवार को अपने आधिकारिक आवास पर बुलाया था।

खबरों के मुताबिक़ भारतीय पत्रकारों से बात करते हुए हसीना ने कहा, “हमें देश के विकास के लिए निवेश (इन्वेस्टमेंट) और मदद की जरूरत है और इसमें जो भी हमारी मदद कर सकता है उसका स्वागत है।”

उन्होंने बताया कि भारत, चीन, जापान और यहां तक की मिडिल ईस्ट के देश भी बांग्लादेश के विकास में सहयोग बढ़ाने के लिए आगे आए हैं।

आज PM मोदी करेंगे इंवेस्टर्स समिट का आगाज, राजधानी में लगेगा निवेशकों का ‘मेला’

इससे पहले चीन बांग्लादेश के साथ मिलिट्री संबंधों को मजबूत करने की बात कह चुका है। चीन की ओर से 9 बिलियन डॉलर्स (करीब 58306 करोड़ रूपए) लोन के तौर पर दिए जाएंगे। चीन ने इस सहायता राशि के लिए बेहद ही कम ब्याज लेने की बात कही है।

कुछ ही समय पहले चीन ने बांग्लादेश में 6 रेल प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए कम ब्याज दरों पर 9 बिलियन डॉलर्स का लोन देने की बात कही थी।

वहीं म्यांमार से निर्वासित रोहिंग्या रिफ्यूजियों को उनके देश वापस भेजने के मसले पर भी हसीना ने भारत से मदद मांगी।

उन्होंने कहा कि भारत को म्यांमार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वो जल्द से जल्द अपने लोगों को वापस बुलाए।

वहीं हसीना ने सलाह देते हुए कहा, “भारत को चीन-बांग्लादेश के रिश्तों पर चिंता करने के बजाए पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते रखने पर जोर देना चाहिए, ताकि क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास किया जा सके।”

उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध हमेशा से बेहतरीन रहे हैं। दोनों देशों ने बॉर्डर और मैरीटाइम विवादों को समझदारी से सुलझाया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV