
रिपोर्ट। करणदीप सिंह
राजौरी में मुंसिपल कमेटी के चुनाव होने जा रहे हैं आपको बता दें कि आने वाले सोमवार को कमेटी के चुनाव के वोट पड़ेंगे इसके लिए इलेक्शन कमिश्नर की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है।

हम से खास बातचीत करते हुए इलेक्शन कमिश्नर ऑफिसर राजोरी अमर ज्योति ने कहा कि जिला राजौरी में पूरी तैयारी कर ली गई है और इस से संबदती सभी आदिकारियों को हिदायतें दे दी गई हैं कि वह अपनी तैयारी पूरी कर ले।
यह भी पढ़े: भूमिहीन सत्याग्रही जनांदोलन को संबोधित करने कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे ग्वालियर
उन्होंने कहा की आज एक जॉइंट मीटिंग की जिसमें सभी को पोलिंग के बारे मे बता दिया गया है की उन्हे क्या करना है और किस तरहा से उस दिन रहना है इस के साथ साथ उनको ईवीएम मशीन की भी पूरी तरह से जानकारी दी गई है उन्होंने कहा कि इस बार काफी महिला कैंडीडेट्स भी सामने आई है जो एक अच्छी बात है।





